संतोष ट्राफी विजेता केरल टीम पर होगी पैसों की बरसात, इनाम के रूप में मिलेंगे 1.14 करोड़

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 02:37 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी जीतने वाली राज्य की फुटबॉल टीम को शुक्रवार को एक करोड़ रुपए से अधिक का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। 

केरल ने फाइनल में बंगाल को पेनल्टी शूट आउट में हराया था। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में टीम को कुल 1.14 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने का फैसला किया गया। 

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार विजेता टीम के 20 खिलाड़ियों और मुख्य कोच में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये जबकि सहायक कोच, मैनेजर और गोलकीपर प्रशिक्षक को तीन-तीन लाख रुपये देने का फैसला किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News