मेरे अंडरगार्मेंट्स तुमसे बेहतर... WWE रैसलर साशा बैंक्स ने काटी लीटा को चिकौटी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्ली : अपनी बेबाकी के लिए मशहूर डब्लयूडब्लयूई महिला रैसलर साशा बैंक्स ने अब पूर्व महिला रैसलर लीटा का चिकौटी काटी है। दरअसल, साशा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने अंडरगार्मेंट्स दिखाती हुई नजर आ रही है। साशा ने इसके बाद कैप्शन लिखी है- यह लीटा से भी बेहतर है। देखें पोस्ट-
बता दें कि पूर्व महिला रैसलर लीटा के लिए यह पोज उनके सिग्नेचर स्टाइल में से एक था। लीटा अक्सर रैसलिंग रिंग में या फोटोशूट के दौरान ऐसे पोज दिया करती थीं।
लीटा की कई फेम्स फोटोज भी उनके इसी सिग्नेचर पोज की हैं। साशा ने अब अपने मजाक करने की आदत में लीटा को भी लपेट लिया है।
अंडरटेकर का भी मजाक बना चुकी है साशा बैंक्स
साशा बैंक्स यही नहीं रुकी। बीते दिनों उन्होंने रैसलिंग की दुनिया के बादशाह अंडरटेकर का भी मजाक बनाया था। दरअसल, अंडरटेकर के जीभ निकालने वाले एक्शन को साशा ने हंसी में उड़ा दिया था। देखें वीडियो-
Who did it better? ?? #SmackDown @undertaker @SashaBanksWWE pic.twitter.com/OWX56oUHoC
— WWE (@WWE) July 7, 2020
हालांकि साशा बैंक्स द्वारा लीटा का मजाक उड़ाया जाना रैसलिंग फैंस को रास नहीं आया। एक फैन ने लिखा- नहीं बहन, लीटा अच्छी है। तो वहीं, एक ने लिखा- साशा बैंक्स मैं आपसे प्यार करता हूं लेकिन लीटा बैस्ट फीमेल परफार्मर में से एक रही हैं। एक ने लिखा- मैं आपको पसंद करता हूं लेकिन आप बेमतलब गर्म हो रही हो।