भारत ने कृष्णन शशिकिरण बने रिल्टन कप शतरंज के विजेता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 06:57 PM (IST)

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों मे से एक भारतीय शतरंज की दीवार कहे जाने वाले ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें गत दिवस रिल्टन कप ऑनलाइन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट को जीत लिया है और यह इस दशक और 2021 मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब है । कृष्णन शशिकिरण नें इस प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर शिमानोव को 2-0 से पराजित करते हुए यह खिताब हासिल किया । स्टाकहोम शतरंज संघ के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 ग्रांड मास्टरों के नॉक आउट आधार पर किए गए टूर्नामेंट में 4 पड़ाव को पार करते हुए उन्होने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया सबसे पहले उन्होने उक्रेन के मिखाइल गुरेविच को 3-2 से पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बनाई , इसके बाद क्वाटर फाइनल में उन्होने रूस के यूरी याकोविच को 3-2 से पराजित किया, सेमी फाइनल में शशि नें स्वीडन के ग्रांड मास्टर राल्फ अकेस्सोन को 1.5-0.5 से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली । फाइनल मुक़ाबले में रूस के अलेक्ज़ेंडर शिमानोव के सामने उनका सबसे बेहतरीन खेल उभर कर सामने आया और उन्होने अबकी बार 2-0 से शानदार अंदाज से फाइनल अपने नाम किया ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News