IND vs ENG 5th Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत को मिली 52 रन की लीड, गंवाए 2 विकेट
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:12 AM (IST)

खेल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल पूरी तरह भारत के नाम रहा। शुक्रवार को स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 52 रन की हो चुकी है।
दूसरे दिन की समाप्ति पर यशस्वी जायसवाल 51 रन और नाइटवॉचमैन आकाश दीप 4 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी: 247 रन, 23 रन की बढ़त
इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के जवाब में 247 रन बनाए और 23 रन की मामूली बढ़त हासिल की।
-
जैक क्रॉली (64), हैरी ब्रूक (53) और बेन डकेट (43) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन कोई भी बड़ी शतकीय पारी नहीं खेल सका।
-
इंग्लैंड की पारी का अंत तेज़ी से हुआ क्योंकि भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट झटके।
-
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप को एक विकेट मिला।
-
क्रिस वोक्स चोटिल होने की वजह से बैटिंग के लिए नहीं आए, जिससे इंग्लैंड को स्कोर में बढ़त बढ़ाने का मौका नहीं मिला।
भारत की पहली पारी: 224 रन
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की पूरी टीम 224 रन पर सिमट गई थी।
-
करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन का योगदान दिया।
-
इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए।
-
जोश टंग को 3 विकेट और क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला।