IPL 2022 : अंबाति रायुडू की पारी देखकर Wasim Jaffer ने काटी चिकौटी, शेयर किया मजेदार ट्विट
punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 11:32 PM (IST)

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई और पंजाब का मैच देखकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ऐसा ट्विट किया जिसे देखकर हर फैंस खुश हो गया। दरअसल, पंजाब द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को अंबाति रायुडू का बड़ा सहारा मिला। अंबाति ने शुरूआत से ही ताबड़तोड़ शॉट लगाए थे। लेकिन इसके बावजूद जाफर उन्हें चिकौटी काटते हुए नजर आए। दरअसल, मैच के दौरान अंबाति ने पंजाब के गेंदबाज ऋषि धवन को लगातार 3 चौके मारे थे। धवन इस मैच में फेस शील्ड (गेंदबाजों का हेल्मेट) पहनकर उतरे थे। इसकी फोटो शेयर करते हुए वसीम ने लिखा- रायडू ने आज रात और भी आक्रामक बल्लेबाजी की। ऋषि धवन के चश्मे ने शायद उन्हें कुछ याद दिलाया होगा...
Rayudu batting even more aggressively tonight. Rishi Dhawan's glasses may have reminded him of something 😜 #PBKSvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/J9teFyaDO2
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 25, 2022
जाफर ने ईशारों ही ईशारों में क्रिकेट विश्व कप 2019 का वह किस्सा याद दिला दिया जब अंबाति रायुडू को यह बोलकर टीम में शामिल नहीं किया गया था कि वह ऑलराऊंडर नहीं हैं। टीम चयनकर्ता ने कहा था कि अंबाति की जगह विजय शंकर को इसलिए मौका दिया गया क्योंकि वह क्रिकेट के थ्री-डी यानी 3 डायमेंशन (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग) में काफी अच्छे हैं। अंबाति को यह बात नगंवार गुजरी। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि उन्होंने विश्व कप देखने के लिए थ्री डी चश्मा ऑर्डर कर लिया है। अंबाति ने चयनकर्ता की पसंद पर कटाक्ष किया था।
यही नहीं, सुरेश रैना ने भी अंबाति की पारी देखकर उनके लिए ट्विट किया।
Rocking @RayuduAmbati ☝️❤️🙌
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 25, 2022
अंबाति ने इसी के साथ 3 या उससे कम नंबर पर बल्लेबाजी करते 20 अर्धशतक लगा लिए हैं। ऐसा कर उन्होंने दिनेश कार्तिक की बराबरी की है। इस लिस्ट में एबी डीविलियर्स 43 अर्धशतक के साथ पहले नंबर पर हैं। सुरेश रैना 40 तो रोहित शर्मा 29 अर्धशतक के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली (24), एमएस धोनी(24) का भी इस लिस्ट में नाम है।
आईपीएल में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए लगातार छक्के
4 - देवाल्ड ब्रेविस (बनाम पंजाब)
4 - रोवमैन पॉवेल (बनाम राजस्थान)
3 - भानुका राजपक्षे (बनाम कोलकाता)
3 - आंद्रे रसेल (बनाम पंजाब)
3 - अंबाती रायुडू (बनाम पंजाब)
यह भी पढ़ें:- PBKS vs CSK : ऋषि धवन ने गेंदबाजी करते हुए पहना Face Shield, वजह है चिंतनीय, फैंस ने बनाए मीम्स
यह भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर की बेटी बॉलीवुड फिल्म में ! Sara Tendulkar के फैंस हुए खुश