सहवाग ने कहा : टीम में खिलाड़ी तो ले लिए, क्या खेलने का मौका मिलेगा

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 05:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम में कुछ खिलाड़ियों के चयन पर सवाल खड़ा किया है। सहवाग ने दिनेश कार्तिक, विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने पर कहा कि क्या इन्हें खेलने का मौका मिलेगा। 

सहवाग ने कार्तिक के चयन पर कहा कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। वहीं, उन्होंने कहा कि शंकर का टीम में होना लगभग तय था। प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने पर उन्हें नंबर चार पर खेलने का मौका दिया जा सकता है। सहवाग ये भी मानते हैं कि समय आने पर कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और केएल राहुल तीसरे नम्बर पर आ सकते हैं। 

सहवाग ने कहा कि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्ववर कुमार में से दो गेंदबाज ही प्लेइंग इलेवन में होंगे। वहीं, हार्दिक पंड्या टीम के लिए तीसरे तेज गेंदबाज का काम करेंगे।’ भारत ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में दो प्रमुख स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है। वहीं रविंद्र जडेजा बतौर तीसरे स्पिनर टीम का हिस्सा होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News