सेमेन्या 400 मीटर की दाैड़ में अफ्रीकी चैम्पियन बनीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 04:32 PM (IST)

असबा (नाइजीरिया): दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या ने अफ्रीकी चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उसकी योजना तोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों में मध्यम दूरी की दौड़ में भाग लेने की है।           

विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक में 800 मीटर दौड़ की चैम्पियन सेमेन्या ने रिकार्ड 49.96 सेकेन्ड के रिकार्ड समय (दक्षिण अफ्रीकी रिकार्ड) के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने सिडनी ओलंपिक (2000) में हायेदे सेयेलिंग के 18 साल पुराने रिकार्ड को 0.09 सेकेन्ड के बेहतर समय के साथ अपने नाम किया।     
PunjabKesari
आईएएएफ के नए नियमों के मुताबिक उन्हें ओलंपिक खेलों में भाग लेने से रोका जा सकता है। नये नियमों के तहज जिन महिला एथलीटों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर ज्यादा है वह 400 मीटर तक की दौड़ स्पर्धा में भाग नहीं ले सकती। इसके लिए उन्हें टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम करना होगा। सेमेन्या ने कहा कि अगर उन्हें भाग लेने से रोका गया तो अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News