यह तो वध के लिए मेमने को भेजने की तरह है... Rohit Sharma से ओपनिंग पर बोले डोड्डा गणेश
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 11:06 PM (IST)
नई दिल्ली : पूर्व तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश ने महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने के विचार के खिलाफ भारतीय टीम प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को रोहित के मौजूदा फॉर्म और ब्रिस्बेन में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए एक जोखिम भरा प्रस्ताव करार दिया गया। पर्थ में भारतीय टीम पहली पारी में 150 और एडिलेड में 180 रन पर आउट हो गई थी। हालांकि पर्थ में भारत यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत जीत गया था लेकिन एडिलेड में टीम इंडिया को 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
Rohit Sharma is already short of confidence and runs. Experts urging him to open at Gabba, is foolhardy to say the least. The series is not being played in the sub-continent where he can throw his bat and get some runs. It will be lamb to the slaughter house if he opens #AUSvIND
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) December 9, 2024
बहरहाल, गणेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि रोहित शर्मा में पहले से ही आत्मविश्वास और रन की कमी है। विशेषज्ञों का उनसे गाबा में ओपनिंग करने का आग्रह करना कम से कम मूर्खतापूर्ण है। श्रृंखला उपमहाद्वीप में नहीं खेली जा रही है जहां वह अपना बल्ला फेंक सकें और कुछ रन बना सकें। यह बिल्कुल वैसा है जैसे एक मेमने को बूचड़खाना में भेजना। पूर्व तेज गेंदबाज ने इस बात पर प्रकाश डाला कि रोहित के मौजूदा आत्मविश्वास की कमी, ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों की अनूठी मांगों के साथ मिलकर, भारतीय कप्तान को आगे के संघर्षों में डाल सकती है।
सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड चिंता से भरा रहा है। उनकी यहां औसत 30 ही है। हालांकि एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सेना देशों में उनका औसत 37.8 है लेकिन वह इस जगह पर ज्यादा बढ़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा की पिच अलग चुनौतियां लेकर आएगी। ब्रिस्बेन पिच पर उछाल और गति पर पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे ट्रैक पर भारतीय बल्लेबाजों से सटीक फुटवर्क की मांग होनी थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
बता दें कि रोहित की हालिया फॉर्म ने अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है। भारतीय कप्तान पितृत्व अवकाश के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए और अपनी वापसी पर गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में केवल 3 और 6 का स्कोर ही बना पाए। नंबर 5 पर उनकी अस्थायी आउटिंग ने उनके आत्मविश्वास पर सवाल उठाए, जिससे उन्हें ऑर्डर के शीर्ष पर उनके मूल स्थान पर वापस भेजने का सुझाव और जटिल हो गया।