सर्बिया ओपन : पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच की शानदार वापसी, सेमीफाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 10:58 AM (IST)

बेलग्रेड : विश्व में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके सर्बिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी। जोकोविच ने मियोमीर केकमानोविच को 4-6, 6-3, 6-3 से हराया। यह उनकी हमवतन सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ लगातार 10वीं जीत है।

सेमीफाइनल में जोकोविच तीसरी वरीयता प्राप्त कारेन खाचनोव से भिड़ेंगे, जिन्होंने ब्राजील के क्वालीफायर थियागो मोंटेइरो को 7-5, 6-4 से पराजित किया। जोकोविच को इससे पहले बुधवार को भी हमवतन लासलो जेरे पर 2-6, 7-6 (6), 7-6 (4) से जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। 

 इससे पहले गुरुवार को दूसरी वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव ने जिरी लाचेका को 4-6, 7-6 (1), 6-2 से और फैबियो फोगनिनी ने अलयाज बेडेने को 6-2, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News