अगले महीने हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में वापसी करेंगी सेरेना विलियम्स

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 02:01 PM (IST)

 

लेक्सिंगटन (अमेरिका): स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अगले महीने केंटुकी में होने वाले नए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से प्रतियोगिता में वापसी की योजना बना रही हैं। यह 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना का फरवरी में फेड कप में अमेरिका की तरफ से खेलने के बाद पहला टूर्नामेंट होगा। इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी तरह की टेनिस गतिविधियां ठप्प पड़ गई थी। 

महिला और पुरुष पेशेवर टेनिस टूर की योजना अगस्त से टूर्नामेंटों की शुरुआत करना है। केंटुकी में होने वाली प्रतियोगिता को टॉप सीड ओपन नाम से जाना जाता है। आयोजकों ने गुरुवार को घोषणा की कि सेरेना और 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स दस अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी। सेरेना पहले ही कह चुकी है कि वह अगले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में हिस्सा लेगी जो 31 अगस्त से न्यूयार्क में खेला जाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News