शादाब ने तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड, इस मामले में टी20 क्रिकेट में पछाड़ा
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 05:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की। शादाब इस फाइनल मुकाबले में एक विकेट चटकाते ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 98 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पछाड़ दिया है।
शादाब से पहले अफरीदी 97 विकेट लेकर पाकिस्तान की ओर से टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अफरीदी ने कुल 98 मैचों में 97 विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज शादाब खान ने कुल 84 मैचों मे 98 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक विकेट लेन वाले तीन गेंदबाज
शादाब खान- 98
शाहिद अफरीदी-97
उमर गुल-85
शादाब ने किस टीम के सामने कितने विकेट हासिल किए
टीम मैच विकेट
अफगानिस्तान 2 2
ऑस्ट्रेलिया 10 13
बांग्लादेश 7 8
इंग्लैंड 9 13
हांगकांग 1 4
आईसीसी विश्व-11 3 2
भारत 4 3
नामीबिया 1 1
नीदरलैंड 1 3
न्यूजीलैंड 14 11
स्कॉटलैंड 3 5
दक्षिण अफ्रीका 4 4
श्रीलंका 7 5
वेस्टइंडीज 14 10
ज़िम्बाब्वे 3 5
कुल 84 98