शाहीन अफरीदी का प्राइवेट वीडियो लीक, पाक पीएम के कारण चर्चा में आई हरीम पर लगा आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नए विवाद में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह स्टार गेंदबाज वीडियो चैट के दौरान किसी को अपने प्राइवेट पार्ट दिखा रहा है। हालांकि उक्त वीडियो में शाहीन है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला युवक शाहीन ही है।
बहरहाल, उक्त वीडियो ट्विटर पर हरीम शाह के नाम से शेयर हुई थी। हरीम टिक टॉक की फेम्स स्टार है जोकि काफी मशहूर है। बीते दिनों वह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के कारण भी चर्चा में आई थी। दरअसल, हरीम ने पीएम हाऊस में इमरान की कुर्सी पर बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाया था। हरीम की इस हरकत पर इमरान गुस्से में आ गए थे। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे।
हरीम शाह का इनकार, फेक अकाउंट से अपलोड हुआ वीडियो
वहीं, वीडियो लीक करने का आरोप लगने पर हरीम शाह सार्वजनिक रूप से सामने आ गई। उन्होंने बताया कि उनका कोई ट्विटर अकाऊंट नहीं है। वह सिर्फ टिकटॉक अकाऊंट चलाती है। ट्विटर पर जिस ने भी यह अकाऊंट बनाया है वह फर्जी है। वीडियो के बारे में भी उन्हें कुछ पता नहीं है। देखें वीडियो-
Even the account of #HareemShah is also fake, she had confirmed that she's only on @tiktok_us & @instagram all other accounts are fake..
— Rehman Mohmand (@Rehman0o) November 1, 2019
It's fake video @iHareemShah don't have any account in @Twitter .#shaheenafridi stay Strong ! pic.twitter.com/Tb6DxyBu0U
ट्विटर पर शाहीन हुए बुरी तरह ट्रोल
Whats going on in Pakistan#ShaheenAfridi #HareemShah pic.twitter.com/T77bKCSAUx
— Khawar Raza (@Khawarraza999) November 2, 2019
*Shaheen afridi exists*
— Omar ?? (@omar_bulao) November 1, 2019
Hareem shah : pic.twitter.com/cDN1f1oRcD
You need high meme knowledge to understand this meme! #HareemShah#ShaheenAfridi pic.twitter.com/hDCiBhRzOn
— Awais Ch???? (@wEsiOfficial) November 2, 2019
*Situation right now*
— Omar ?? (@omar_bulao) November 1, 2019
Pic 1 : Hareem shah
Pic 2 : Shaheen afridi
Pic 3 : Rabi pirzada
Pic 4 : Awam pic.twitter.com/NdmD2hDMor
Imran Khan Wants To Know Who Allowed Hareem Shah to Make a TikTok Video #HareemShah
— Farid Khan (@FaridKh32962171) October 25, 2019
Good or bad. pic.twitter.com/lJwm0alZGD
Every sensible Pakistani after watching _______????????#RabiPeerzada#ShaheenAfridi #HareemShah pic.twitter.com/S3BAM1vnyx
— HuNny (@HunNyDisclose) November 2, 2019
इमाम उल हक पर भी लगा था आरोप
शाहीन से पहले अभी पिछले ही महीने पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक पर भी वॉट्सएपप चैटिंग के दौरान हदें पार करने के आरोप लगे थे। कहा गया- इमाम ने एक लड़की को काफी आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। हालांकि इमाम इस बात से इंकार करते रहे।