शहीन अफरीदी की जोरदार वापसी, पहले दिन 233 रनों पर सिमटी बांगलादेश

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली  : पाकिस्तान और बांगलादेश के बीच रावलविंडी के स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट में बांगलादेश की पारी पाक तेज गेंदबाज शहीन अफरीदी के आगे नतमस्क होती नजर आई। शहीन ने शुरुआती ओवरों में ही बांगलादेशी प्लेयरों को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि मध्यक्रम बल्लेबाज नजमुल हुसैन, मोहम्मद मिथुन ने कुछ अच्छी पारियों जरूर खेली लेकिन वह बांगलादेश को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। 
बांगलादेश की ओर से तमिम इकबाल के साथ सैफ हसन बल्लेबाजी के लिए आए थे। सैफ हसन पहली ही ओवर में बिना खाता खोले शहीन की गेंद पर शफीक को कैच थमा बैठे। इसके अगले ही ओवर में तमित इकबााल भी 3 रन बनाकर चलते बने। नजमुल ने 44 तो कप्तान मोमिनुल हक ने जरूर 30 रन बनाए लेकिन कोई बड़ी पारी न आने के कारण बांगलादेश के प्लेयरों पर दबाव बन गया। 
मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन ने 63 रन बनाकर बांगलादेश को 200 से पार पहुंचाया। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो शहीन अफरीदी ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद अब्बास ने 19 रन देकर 2, नसीम शाह ने 61 रन देकर 1, हैरिस सोहेल ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News