पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन को लेकर वसीम अकरम ने कही बड़ी बात

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 04:27 PM (IST)

लंदन : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए वसीम अकरम ने इस युवा को भविष्य का स्टार करार दिया। इस युवा खिलाड़ी ने शुक्रवार को लार्ड्स पर बांग्लादेश पर मिली जीत में 35 रन देकर छह विकेट के शानदार स्पैल से पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड बनाया। अंतिम ग्रुप मैच में जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही और नेट रन रेट के कम होने से बाहर हो गई।

PunjabKesari

अंतिम चार में नहीं पहुंचने का मलाल हालांकि शाहीन और कई अन्य उभरते हुए पाकिस्तान सितारों के प्रदर्शन से थोड़ा कम हो गया। पाकिस्तान की 1992 विश्व कप में चमके वसीम ने कहा कि वह शाहीन की प्रगति को देखकर खुश हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को चौथे मैच तक अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एएफपी से कहा, ‘निश्चित रूप से, शाहीन भविष्य का एक सितारा है और तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी के लिये रोशनी की किरण है।' उन्होंने कहा, ‘शाहीन बहुत मेहनती है और काफी तेजी से सीखता है इसलिए उसकी यह खासियत उसे आगे तक ले जा सकती हैं।' वसीम ने कहा, ‘शाहीन एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है और विश्व कप से पहले ही यह पता था इसलिए मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसे टूर्नामेंट के शुरू से क्यूं नहीं खिलाया गया।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News