आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ना होने पर अफरीदी का बड़ा बयान, कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 04:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आईपीएल पर बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कि आईपीएल एक बड़ा प्लेटफॉर्म है और पाकिस्तानी खिलाड़ी इस बड़े मौके को गंवा रहें हैं। उनके पास प्रतिभा है लेकिन वह आईपीएल जैसे बड़े ब्रांड के साथ नहीं जुड़ पा रहें हैं। 

PunjabKesari

अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे पता है कि क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल एक बहुत बड़ा ब्रांड है और यह बाबर आजम या कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भारत जाने और दबाव में खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का एक शानदार अवसर है। इसलिए मेरी राय में पाकिस्तानी खिलाड़ी एक बड़ा अवसर गंवा रहे हैं। 

PunjabKesari

अफरीदी ने भारत पाक सीरीज पर कहा कि भारत में जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक भारत पाक की सीरीज नहीं हो सकती। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ खेलने को तैयार है लेकिन भारत की सरकार बीसीसीआई को मंजूरी नहीं देगा और मुझे नहीं लगता कि अभी भारत पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज़ खेलना चाहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News