BAN vs AUS : शाकिब अल हसन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अब बस मलिंगा ही आगे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली। पांचवें टी-20 में बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की धारदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया को महज 62 रनों पर पवेलियन लौटा दिया था। इस दौरान शाकिब अल हसन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह टी-20 इंटरनेशनल में अपने 102 विकेट भी पूरे कर गए। अब उनसे आगे श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही हैं जिनके नाम पर 105 विकेट दर्ज हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट

Shakib Al Hasan, Big Record, Lasith Malinga, Cricket news in hindi, sports news, शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा, BAN vs AUS
107 लसिथ मलिंगा, श्रीलंका
102 शाकिब अल हसन, बांगलादेश
99 टिम साऊदी, न्यूजीलैंड
98 शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान
95 राशिद खान, अफगानिस्तान

प्रत्येक देश की ओर से टी-20 आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखी जाए तो उसमें भी शाकिब अल हसन बांगलादेश की ओर से सबसे ऊपर हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनके नाम 107 विकेट दर्ज हैं। भारत की ओर से इस लिस्ट में युजी चहल का नाम है। देखें पूरी लिस्ट-
ऑस्ट्रेलिया : एडम जंपा 52 
अफगानिस्तान : राशिद खान 95
बांगलादेश : शाकिब अल हसन 102
इंगलैंड : क्रिस जॉर्डन 73
भारत : युजी चहल 63
आयरलैंड : जॉर्ज डॉकरैल 76
न्यूजीलैंड : टिम साऊदी 99
पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी 98
साऊथ अफ्रीका : डेल स्टेन 64
श्रीलंका : लसिंथ मलिंगा 107
विंडीज : डीजे ब्रावो 76
जिमबाब्वे : ग्रीम क्रीमर 35

Shakib Al Hasan, Big Record, Lasith Malinga, Cricket news in hindi, sports news, शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा, BAN vs AUS

बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम  बांगलादेश के दौरे पर पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आई थी। लेकिन उन्हें यहां 1-4 से हार झेलनी पड़ी। पूरे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जूझते हुए दिखाई दिए। सीरीज के आखिरी मैच के दौरान तो ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 62 रन पर ऑल आऊट हो गई। बांगलादेश ने अपने स्पिनरों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को ऊपर उठने नहीं दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News