एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे शाकिब, बीसीबी ने की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 03:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पुष्टि की है कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आगामी एशिया कप और 2023 वनडे विश्व कप में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे। विशेष रूप से चयन समिति शनिवार, 12 अगस्त को 50 ओवर की दोनों स्पर्धाओं के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन करेगी। 

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब द्वारा दोनों आयोजनों के लिए टीम का नेतृत्व करने की खबर की पुष्टि की और कहा कि टीमों की घोषणा 12 अगस्त को की जाएगी। नजमुल ने 11 अगस्त को अपने घर पर पत्रकारों से कहा, 'हमने शाकिब को एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। विश्व कप और एशिया कप टीम की घोषणा कल की जाएगी। चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News