पहली ही ओवर में चला Shami का जादू, देखें कैसे लहराती गेंद ले गई मार्श की विकेट, वीडियो

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 04:08 PM (IST)

खेल डैस्क : मोहाली के मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान एक बार फिर से खूबसूरत गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। भारतीय टीम (Team india) रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के बगैर उतरी है। ऐसे में शमी ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श को पवेलियन की राह दिखा दी। मार्श शमी की आऊट स्विंग गेंद पर डिफेंस करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में जा गिरी। ऑस्ट्रेलिया का तब स्कोर केवल चार रन ही था। देखें वीडियो-

 

भारतीय प्लेयरों की अगर बात की जाए तो शमी भारत के लिए के लिए दूसरी बैस्ट स्ट्राइक रेट लेकर चल रहे हैं। पहले वनडे के दौरान जारी आंकड़ों के अनुसार मोहम्मद सिराज अभी 29 मैचों में 24 की स्ट्राइक रेट से 53 विकेट लेकर सबसे ऊपर चल रहे हैं। इसके बाद 27.7 की स्ट्राइक रेट से 167 विकेट लेकर शमी का नाम है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 28.2 की स्ट्राइक रेट के साथ शार्दुल। चौथे नंबर पर 29.9 की स्ट्राइक रेट के साथ अमित मिश्रा तो 5वें नंबर पर 30.1 की स्ट्राइक रेट के साथ कुलदीप यादव बने हुए हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा
भारत : शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News