शान मसूद ने किया बड़ा कारनामा, 24 साल बाद बतौर सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड में लगाया शतक

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 10:23 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट 92 रन पर गंवा दिए और वह अभी भी पाकिस्तान से 234 रन पीछे है। ऐसे में पाकिस्तान ने बल्लेबाज शान मसूद 24 साल बाद पाकिस्तानी ओपनर ने इंग्लैंड में लगाया शतक है। 

PunjabKesari
दरअसल, इंग्लैंड में पाकिस्तान के किसी सलामी बल्लेबाज का 24 साल में यह पहला शतक था जो 251 गेंद में 13 चौकों की मदद से बना। इससे पहले उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 135 रन था जो उन्होंने दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ कराची में बनाया था। इसके अलावा फरवरी में रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 100 रन बनाए थे। मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 156 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम के कुल स्कोर में लगभग आधे स्कोर का योगदान दिया। मसूद ने अपने 50 रन 156 गेंदों में, 100 रन 251 गेंदों में और 150 रन 311 गेंदों में पूरे किए। 

PunjabKesari
मसूद और खान की साझेदारी खतरनाक हो चली थी जिसे स्पिनर डोम बेस ने तोड़ा। बेस की गेंद पर खराब शॉट खेलकर मसूद मिडआन में जो रूट को कैच दे बैठे। आर्चर ने यासिर शाह (पांच) को पगबाधा आउट किया जबकि अगली गेंद पर मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना आउट हो गए। इस बीच मसूद ने बेस को पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर दोबारा भी वही शॉट खेला। उन्हें ब्रॉड ने पगबाधा आउट किया। इससे पहले बाबर आजम, असद शफीक और मोहम्मद रिजवान पहले सत्र में सिर्फ 48 रन बनाकर आउट हो गए। 

 इंग्लैंड में टेस्ट में शतक लगाने वाले पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज

-200 रन, मोहसिन खान, लॉर्ड्स 1982

-124 रन, मुदस्सर नजर, एजबेस्टन 1987

-205 रन, आमिर सुहैल, मैनचेस्टर 1992

-176 रन, सईद अनवर, ओवल 1996

-156 रन, शान मसूद, मैनचेस्टर 2020

पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले बल्लेबाज

- जहीर अब्बास (1982-83)

- मुदस्सर नजर (1983)

- मोहम्मद यूसुफ (2006)

- यूनिस खान (2014)

- मिस्बाह उल हक (2014)

- शान मसूद (2019-20) *


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News