श्रीलंकाई कप्तान शनाका बोले- मैच में यह था टर्निंग प्वाइंट

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 12:07 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 38 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। श्रीलंका ने पृथ्वी शॉ को शून्य पर आउट कर अच्छी शुरूआत की। लेकिन सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम 164 रन तक पहुंच पाई। लेकिन भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 126 रन पर ऑलआउट होकर 38 रन से मैच हार गई।

मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि इस विकेट पर 165 रन का लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था। गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। असलंका और बंडारा का विकेट हमारे लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट था। 

शनाका ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमारी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और शानदार किया। इस विकेट पर हमारे गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब रहे। मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इससे उबरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करके देंगे। मुझे आज डेब्यू करने वालों पर गर्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News