शानमुखा पुल्ली ने टाईब्रेकर के बाद खिताब जीता

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 12:30 AM (IST)

मुंबई : आठवें वरीय शानमुखा पुल्ली ने गुरूवार को यहां छठी फिडे रेटिंग शतरंज चैम्पियनशिप में खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले और शानमुखी के खिताब की दौड़ में शामिल होने की उम्मीद भी नहीं थी। अंतिम दौर में उन्होंने बीती रात के संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ी के तौर पर प्रबल दावेदार अर्णव खेरेडकर के साथ शुरुआत की। आंध्र के 24 वर्षीय पुल्ली ने दर्श शेट्टी के साथ ड्रा खेला और इस तरह वह तीन खिलाड़ियों के साथ टाईब्रेकर में पहुंच गये।

अर्णव आईएम वीरामादित्य कुलकर्णी से हार गये जबकि आयुष शिरोडकर को सौरभ खेडेकर ने हरा दिया।कुलकर्णी, खेडेकर और पुल्ली सभी के नौ में 7.5 अंक रहे। फिर टाइब्रेकर में पुल्ली ने बाजी मारी और वह टूर्नामेंट के चैम्पियन घोषित किये गये। उन्हें ट्राफी के साथ 75,000 रूपये का नकद पुरस्कार मिला। कुलकर्णी को दूसरे स्थान और खेडेकर को तीसरे स्थान का पुरस्कार मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News