शापोवालोव और कास्पर रूड जेनेवा ओपन के फाइनल में

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 10:32 AM (IST)

जेनेवा : डेनिस शापोवालोव और कास्पर रूड ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके जेनेवा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त शापोवालोव ने इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाब्लो कुइवास को 6-4, 7-5 से जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त रूड ने पाब्लो एंडुजार को 6-3, 6-2 से हराया। इस तरह से 22 वर्ष के दो खिलाड़ियों ने अपने 35 वर्षीय प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया।

स्पेन के एंडुजार ने इससे पहले 39 वर्षीय दिग्गज रोजर फेडरर और 18 वर्षीय स्विस खिलाड़ी डोमिनिक स्ट्रीकर को हराया था। शापोवालोव और रूड दोनों एटीपी टूर में पहली बार आमने सामने होंगे। ये दोनों अपने करियर के दूसरे खिताब के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगे। 

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

चीन ओपन : मालविका का शानदार फॉर्म जारी, क्रिस्टी गिलमोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची

शुभंकर शर्मा कोर्स रिकॉर्ड के साथ आयरिश ओपन में शीर्ष 15 में पहुंचे

सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में कांस्य पदक जीता

यूएस ओपन विजेता यानिक सिनर एटीपी रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

चीन ओपन : भारत की मालविका ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता तुनजुंग को हराया

यूपीटी20 लीग : लखनऊ फॉलकन्स को हरा Rinku Singh की मेरठ मार्विक्स फाइनल में

नीरज चोपड़ा एक सेंटीमीटर से खिताब से चूके, डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे

''हमने कुछ खास बनाया है'', ऋषभ पंत ने फाइनल में ना पहुंचने पर बढ़ाया अपनी टीम का हौसला

भारत ने जीता एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में चीन को हराया