शशि खन्ना डीडीसीए की कोषाध्यक्ष चुनी गयीं
punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 10:12 PM (IST)

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना को सोमवार को दिल्ली एवं दिल्ली क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का कोषाध्यक्ष चुना गया जिन्होंने यहां चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी पवन गुलाटी को 44 मत से शिकस्त दी। शशि को 895 जबकि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के मामा गुलाटी को 851 मत मिले। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरूण जेटली का बेटे रोहन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया था।