पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा- इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा की जगह इसे मौका देना चाहिए

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 03:00 PM (IST)

सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ तीसरे नंबर पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पुजारा की जगह के एल राहुल को लिया जाना चाहिए। हॉग ने कहा कि पारी की शुरूआत करने वाले शॉ बेहतर विकल्प होंगे। 

उन्होंने ट्वीट किया कि अगर कोई पुजारा की जगह ले सकता है तो वह पृथ्वी शॉ है। मुझे लगता है कि पारी की शुरूआत करने की बजाय वह तीसरे नंबर पर बेहतर है। वह अपार प्रतिभाशाली है और उसका भविष्य लंबा है। वह दौरे पर टीम में नहीं है लेकिन वाइल्डकार्ड के जरिये आ सकता है। भारत के लिए पांच टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके शॉ श्रीलंका में सीमित ओवरों के दौरे पर गई भारतीय टीम में हैं। 

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत दिए थे। कोहली ने कोई नाम नहीं लिया लेकिन इस बात पर खफा थे कि कुछ खिलाड़ियों ने रन बनाने का जज्बा नहीं दिखाया। आस्ट्रेलिया दौरे पर अहम पारियां खेलने वाले पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अर्धशतक जमाया लेकिन बाद में चार टेस्ट में नहीं चल सके। डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने 54 गेंद में 8 और 80 गेंद में 15 रन बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News