वरुण चक्रवर्ती बने IPL के ग्रेट स्पिनर, मिश्रा-राशिद की बराबरी पर पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:43 PM (IST)

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा हमेशा से रहा है, और कुछ स्पिनरों ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। IPL के इतिहास में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अब संयुक्त रूप से तीन स्पिनरों के नाम है। आइए, नजर डालते हैं उन टॉप स्पिनरों पर जिन्होंने सबसे तेज 100 IPL विकेट लिए।

 

अमित मिश्रा, राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती (83 मैच)
भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा, अफगानिस्तान के राशिद खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 83 मैचों में 100 आईपीएल विकेट पूरे कर इस सूची में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। मिश्रा की अनुभवी फिरकी, राशिद की लेग-स्पिन और वरुण की मिस्ट्री स्पिन ने बल्लेबाजों को बार-बार पवेलियन की राह दिखाई। वरुण ने हाल ही में आईपीएल 2025 में यह मुकाम हासिल कर अपने प्रशंसकों को गर्व का मौका दिया।


युजवेंद्र चहल (84 मैच)
भारत के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 84 मैचों में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए। चहल, जो वर्तमान में आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, ने अपनी चतुराई और विविधतापूर्ण गेंदबाजी से यह उपलब्धि हासिल की। उनकी लगातार शानदार गेंदबाजी ने उन्हें इस सूची में दूसरा स्थान दिलाया।


सुनील नरेन (86 मैच)
वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने 86 मैचों में 100 आईपीएल विकेट के आंकड़े को छुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी और अनोखे एक्शन से बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किल में डाला। नरेन की यह उपलब्धि उनके आईपीएल करियर की निरंतरता को दर्शाती है।

 

ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48 रन बनाए।  रसेल ने 21 गेंदों में 38 रनों की तेज़ पारी खेली। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए, मनीष पांडे 28 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे कोलकाता का स्कोर 6 विकेट पर 179 रन तक पहुंच गया। नूर अहमद ने 31 रन देकर 4 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही। चेन्नई ने एक समय 60 रन पर ही 5 विकेट गंवा ली थीं। लेकिन देवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया। अंत में शिवम दुबे ने 45 तो धोनी ने 17 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News