वनडे फॉर्मेट के मजबूत प्लेयर Shikhar Dhawan श्रीलंका सीरीज से बाहर, इस साल ऐसा रहा प्रदर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 10:53 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह केएल राहुल और शुभमन गिल को तरजीह दी गई है। धवन का पिछली दो सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं गया था जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। धवन टेस्ट फार्मेट से बाहर होने के बाद धीरे-धीरे टी-20 टीम से भी बाहर हो गए थे। वह एकमात्र वनडे फॉर्मेट खेल रहे थे लेकिन पिछली कुछ सीरीज में उनकी खराब फॉर्म उनके लिए मुसीबत बनकर आई।
साल 2022 में धवन का प्रदर्शन
धवन ने साल 2022 में कुल 22 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 34 की औसत से 688 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। धवन का सर्वाधिक स्कोर 97 रहा। उन्होंने आखिरी वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी जिसमें क्रमश: 7, 8 और 3 रन बनाए थे। इसी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 72, 3 और 28 रन बनाए थे।
वनडे विश्व कप टीम में जगह मिलनी मुश्किल
टीम इंडिया ने 2023 में घरेलू मैदानों पर ही वनडे विश्व कप खेलना है। उम्मीद थी कि धवन आखिरी बार विश्व कप खेलते नजर आएंगे। लेकिन उनकी जगह शुभमन गिल को वरीयता दी गई है। शुभमन ने बीते दिनों ही टी-20 और वनडे फार्मेट में शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की थी। शुभमन अब विश्व कप में संभवत: रोहित के ओपनिंग पार्टनर हो सकते हैं। क्योंकि धवन की उम्र भी 35 से ज्यादा है तो ऐसे में उन्हें मौका मिलना इतना आसान नहीं था।
आईसीसी टूर्नामेंट में बनाए खूब रन
धवन का बल्ला हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में चला है। वह पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में सर्वाधिक रन बनाने पर चर्चा में आए थे। इसके बाद एशिया कप 2014, विश्वकप 2015, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017, निदास ट्रॉफी 2018, एशिया कप 2018 में भी वह टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल