धवन ने तस्वीर शेयर कर लिखा कुछ ऐसा कि पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी
punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:33 PM (IST)
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन यानी टीम के गब्बर भले ही रन ना बरसा पा रहे हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर पूरे एक्टिव रह रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर रिषभ पंत के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन जो दी, उसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।
तस्वीर में धवन आैर पंत मैदान में दाैड़ गलाते नजर आ रहे हैं। धवन ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- भाग धन्नो भाग। बस फिर क्या था। उनकी इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिए। एक ने तो यह कह डाला कि भागना तो पड़ेगा, नहीं तो टीम से बाहर भी हो सकते हैं।
धवन ने इससे पहले मुरली विजय के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में धवन विजय के साथ हाथ में वीयर की बोतल पकड़े हुए हैं। उनकी इस पोस्ट को देख हालांकि कुछ फैंस ने उनकी क्लास लगाई, पर कईयों ने विजय पर निशाना साधना शुरू कर दिया। कईयों ने धवन को यह कह डाला था कि वह विजय से दूर रहें नहीं तो वह उनकी पत्नी को भी भगाकर ले जाएगा।
धवन-पंत की तस्वीर पर लोगों के किए गए कमेंट्स-
Run bnao. Nhi toh Murli Vijay ki tarah team se bhagaa diye jaaoge...
— Anupam 183 🏏 (@Anupam183) August 23, 2018
Milkha ki bjaye dhaano ko bhaga rehe Ho sir g😂😂😂😂
— Tarun Jass (@Tarun51332851) August 23, 2018
Bhagna to Padega... Nahi to team se bahar bhi ho sakte hai...😆
— jasmeet (@jasmeet047) August 23, 2018
Run Bana dhanno....UK ghoomne ke Liya nahi giya.
— Venky Bakwas (@venkathrao) August 23, 2018
पाजी ! धन्नो का तो पता नहीं पर भाग आप दोनों रहे हो..👍
— Raghuvansh (@raghu_chaubey) August 23, 2018
बंसति की इज्ज़त तेरी टांगों है 🐴🐴🐴
— Majidkhan (@Majidkh11630496) August 23, 2018