WCL 2025 में खेलेंगे शिखर धवन, पाकिस्तान के खिलाफ लगाते दिखेंगे चौके-छक्के
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:59 PM (IST)
नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी डब्ल्यूसीएल में चौके छक्के लगाते नजर आएंगे। उन्हं इंडिया चैंपियंस टीम के लिए चुना गया है। टीम के सह-मालिक सुमंत बहल ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले 2025 सीजन से पहले धवन को साइन करने पर कहा कि शिखर धवन हमारी टीम में काफी प्रतिभा और ताकत जोड़ते हैं क्योंकि हम डब्ल्यूसीएल सीजन 1 के विजेता के रूप में अपना खिताब बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम पिछले साल के कुछ महान खिलाड़ियों को बरकरार रखेंगे और अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के उद्घाटनी संस्करण को खूब प्यार मिला था। एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में भारतीय चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस यादगार मुकाबला हुआ था। अब डब्ल्यूसीएल के दूसरे संस्करण में खेलने के लिए आने वाले शिखर धवन की भागीदारी से हमें यह विश्वास पैदा हुआ है कि हमारा आयोजन उत्साही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए और अधिक मायने रखेगा। हमें यकीन है कि हम लीग के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो मुख्य रूप से क्रिकेट के सुनहरे युग को वापस लाना है।
वहीं, डब्ल्यूसीएल फॉर्मेट में जगह बनाने पर शिखर धवन ने कहा कि जब हमारे पास वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे फॉर्मेट होते हैं तो मैदान पर वापसी करने की प्रेरणा मिलती है। यह सर्वश्रेष्ठ खेलने के मेरे जुनून की निरंतरता होगी। WCL के मुख्य संरक्षक निशांत पिट्टी ने कहा कि हम आगामी अभियान को क्रिकेट के लिए सकारात्मक प्रभाव के रूप में देखते हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के साथ हमारी साझेदारी यह सुनिश्चित करती है कि हम अच्छा माहौल बनाएं। हम सकारात्मक संबंध बनाए रखने के लिए तत्पर हैं।
भारत के सबसे प्रसिद्ध सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में अपने लाइनअप की घोषणा के साथ, दिग्गज के समर्थक निस्संदेह अपना समर्थन दिखाएंगे, खासकर भारतीय टीम के लिए जो उम्मीद कर रही है कि टी20 प्रारूप में एक बार फिर दिग्गजों का दबदबा रहेगा।