शिखर धवन ने शेयर किया अपना नया लुक, लिखा- मेरे सिर पर आ गए बाल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण इन दिनों क्रिकेटर भी घर पर अपने फैमिली मेंबर्स के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। ज्यादातर क्रिकेटर इस दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
शिखर धवन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह लाल कलर की बिग पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘अंतत: मेरे सिर पर कुछ बाल आ गए’। धवन की इस पोस्ट को फैंस ने काफी पसंद किया और जमकर कमेंटबाजी की।
लॉकडाउन के दौरान घर पर फुल मस्ती कर रहे धवन
शिखर धवन इनदिनों अपने घर पर परिवार वालो के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहते हैं। देखिए उनकी कुछेक वीडियोज-
शिखर धवन का क्रिकेट करियर
धवन का अबतक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। वह 34 टेस्ट मैच, 136 वनडे मैच व 61 टी-20 मैच खेल चुके हैं। धवन ने 34 टेस्ट में 40.61 की औसत से 2315 रन, 136 वनडे मैचों पर 45.14 की औसत से 5688 रन व 61 टी20 मैचों में 28.35 की औसत से 1588 रन बनाए हैं।