शिखर धवन ने शुरू की आउटडोर प्रैक्टिस, नेट्स पर बहाया जमकर पसीना, लगाए चौके- छक्के

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 11:18 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज जल्द होने वाला है। जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं कुछ खिलाड़ी कोरोना के कहर के बीच में अपनी अभ्यास में जुड़ गए है। ऐसा में टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का एक प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे फैंस भी पसंद कर रहे है। 

View this post on Instagram

Keeping the intensity going 🔥 Love the sound of the bat on ball 💥

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

दरअसल, धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तीव्रता के साथ। बल्ले पर गेंद की आवाज से प्यार।... बता दें धवन इस वीडियो में आउटडोर पैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है। जहां ग्राउंट में वह गेंदबाजी को जमकर धो रहे है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि बात करें उनके दिल्ली कैपिटल्स के इस अनुभवी खिलाड़ी ने आईपीएल के पिछले सीजन में 16 मैचों में 34.73 की औसत और 135.67 के स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए थे। इस दौरान शिखर धवन ने 5 अर्धशतक भी जड़े थे।

PunjabKesari
गौरतलब है कि शिखर धवन का अबतक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। शिखर धवन ने अबतक भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट मैच, 136 वनडे मैच व 61 टी20 मैच खेल चुके हैं। शिखर धवन ने अपने खेले 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन, 136 वनडे मैचों पर 45.14 की औसत से 5688 रन व 61 टी20 मैचों में 28.35 की औसत से 1588 रन बनाए हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News