इस ओवर में पलटा मैच, शिखर धवन बोले- यहीं से उन्होंने बदली रनों की रफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 03:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शुक्रवार को यहां भारत को सात विकेट से शिकस्त दी। भारत के सात विकेट पर 306 रन के जबाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में तीन विकेट पर 309 रन बनाकर जीत दर्ज की। विकेटकीपर टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड के लिए 104 गेंद में नाबाद 145 रन की आक्रामक शतकीय पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से नाबाद 94 रन निकले। वही हार मिलने के बाद कप्तान शिखर धवन ने बताया कि किस ओवर में न्यूजीलैंड ने उनसे मैच छीना।
धवन ने कहा, ''हमें कुल मिलाकर अच्छा लगा। पहले 10-15 ओवर में गेंद ने काफी कुछ हमारे लिए अच्छा किया। यह दूसरे मैदानों से थोड़ा अलग है। उसी के अनुसार योजना बनानी होगी। आज हमने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी की और लेथम ने वहां हम पर अटैक किया। यहीं से उन्होंने हमसे खेल छीन लिया, खासकर 40वें ओवर में। यहीं से रनों की रफ्तार बदल गई।''
उन्होंने आगे कहा, ''यहां खेलने में वाकई मजा आता है। अगर हम जीत जाते तो ज्यादा खुशी होती लेकिन यह एक खेल का हिस्सा है। हमारी टीम में सभी युवा लड़के हैं और उनके लिए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। गेंदबाजी पक्ष और फील्डिंग पक्ष में भी सुधार की आवश्यकता हैय़ हमें अपनी योजनाओं को और अधिक समझदारी से लागू करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनके बल पर न खेलने दें।''
बता दें कि 40वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 25 रन लुटा दिए। उनकी टाॅम लाथम ने जमकर क्लास ली। इसके बाद विलियमसन व लाथम ने टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी लय को अंत तक बरकरार रखते हुए टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। लाथम ने 104 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए, वहीं विलियमसन ने 98 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए।