शिखर धवन की पत्नी आयशा हर समय क्यों पहने रखती है कैप, खुल गया राज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:11 PM (IST)
नई दिल्लीः भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनका परिवार बिंदास जिंदगी जीता है। आए दिन शिखर धवन और उनके बटे जोराबर (Zoravar Dhawan) और पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) की ऐसी वीडियो सामने आती हैं जो पलभर में वायरल हो जाती हैं। धवन की पत्नी स्टाइलिश अंदाज में रहती हैं। उन्हें दर्शकों ने हर समय कैप पहने देखा है। घर में हों या स्टेडियम में, आयशा बिना कैप नजर नहीं आती। उन्हें कैप से इतना लगाव क्यों है, इसका राज सामने आ गया है।
आयशा मुखर्जी क्यों पहनती हैं कैप
आयशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा करते हुए कहा, ''कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि आखिर क्यों मैं हमेशा कैप लगाए रहती हूं।'' उन्होंने कैप पहनने का राज खोलते कहा, ''मैं किसी भी छोटी सी बात का फैसला लेने में बेकार का समय बर्बाद नहीं करती हूं। मुझे फिटनेस पसंद है, तो मैं रोज ट्रेनिंग करती हूं, इसके बाद मेरा पूरा समय परिवार के लिए जाता है। उनका खाना बनाना, घर की सफाई, स्कूल छोड़ने जाना, अपने बिजनेस पर काम करना, बच्चों के साथ खेलना, यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाना ये सब मैं खुद ही करती हूं।'' आयशा मुखर्जी ने कहा, ''मैं बालों को संवारने में ज्यादा वक्त नहीं खराब करती हूं। मेरे लिए ऐसा समय बेकार है. मैं इसके बदले वो काम करती हूं जो मेरे लिए हर दिन जरूरी है।''
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी
शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया की आयशा से 2012 में शादी की थी। आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आयशा इस भारतीय क्रिकेटर से 10 साल बड़ी हैं। शिखर से शादी से पहले ही आयशा की दो बेटियां थी। शिखर की पत्नी आयशा मुखर्जी का ऑस्ट्रेलिया में हुआ और वह वहीं पली-बढ़ी हैं। आयशा आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं। आयशा की मां ब्रिटिश हैं और उनके पिता बंगाली।