शोएब बशीर पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे युवा बने, दिवंगत दादा को समर्पित किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 11:22 AM (IST)

रांची : ऑफ स्पिनर शोएब बशीर इंग्लैंड की तरफ से किसी टेस्ट पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने दूसरे युवा गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने अपना यह प्रदर्शन अपने दिवंगत दादा को समर्पित किया जो लाल गेंद की क्रिकेट के बड़े प्रशंसक थे। बशीर अभी 20 साल और 135 दिन के हैं। 

उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 119 रन देकर 5 विकेट लिए। बशीर का यह केवल दूसरा टेस्ट मैच है। बशीर ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘यह मेरी यात्रा का विशेष क्षण है। दो साल पहले तक मैंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा लेकिन यह वास्तव में विशेष है।' 

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए भावनात्मक पल भी है। असल में डेढ़ साल पहले मैंने अपने दादा को खो दिया था। वह हमेशा टीवी पर टेस्ट क्रिकेट देखा करते थे। वह चाहते थे कि वह मुझे भी टीवी पर देखें। मैं जानता हूं कि वह स्वर्ग से मेरा समर्थन कर रहे हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News