Sania Mirza से तलाक की खबरों के बीच दुबई पहुंचे Shoaib Malik, बेटे इजहान संग की लेम्बोर्गिनी पर लॉन्ग ड्राइव
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 04:36 PM (IST)

खेल डैस्क : एक तरफ जहां फैंस प्रसिद्ध खेल जोड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर बेटे इजहान के साथ लेम्बोर्गिनी में लॉन्ग ड्राइव का आनंद ले रहे हैं। मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह बेटे संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शोएब ने अभी लंका प्रीमियर लीग के लिए श्रीलंका रवाना होना है, उससे पहले उन्होंने दुबई में कार ड्राइव और खरीदारी का आनंद लिया।
Good father son time & long drive before flying to Lanka Premier League...
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) December 4, 2022
Btw we had our belts on during the drive, make sure you all fasten seat belts too... pic.twitter.com/HvtPUrtObD
शोएब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा-
पिता-पुत्र का अच्छा समय और लंबी ड्राइव लंका प्रीमियर लीग के लिए उड़ान भरने से पहले...
खैर, ड्राइव के दौरान हमारे सीट बेल्ट लगा रखी थी। सुनिश्चित करें कि आप सभी सीट बेल्ट बांध लें...
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा शादी के बाद से ही दुबई में रहते आ रहे हैं। सानिया ने बीते महीने दुबई में अपनी टेनिस अकादमी भी शुरू की थी। हालांकि दोनों के बीच तलाक की खबरों पर दोनों में से किसी एक ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि इसी बीच यह खबर भी है कि दोनों एक रियालिटी शो में नजर आएंगे। लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि इस शो को करना दोनों की मजबूरी है कि क्योंकि इसके लिए पहले ही अनुबंध पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
बीते दिनों खबर आई आई कि सानिया और मलिक के रिश्ते इससे पहले भी तनाव से गुजरा है। अफवाहें उड़ी कि मलिक ने सानिया को धोखा दिया। इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं है लेकिन सानिया और शोएब के करीबी एक जोड़े ने पुष्टि की है कि वे अलग-अलग रास्ते पर जा रहे हैं। फिलहाल, सानिया और शोएब अकेले-अकेले अपने बेटे इजहान मिर्जा-मलिक के साथ मस्ती करते जरूर दिख रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट