निशानेबाज लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप राइफल में जीता 'सिल्वर' मेडल

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 06:32 PM (IST)

जकार्ताः भारत के लक्ष्य श्योरण ने 18वें एशियाई खेलों की पुरूष ट्रैप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को रजत पदक जीत लिया जबकि इसी स्पर्धा में अनुभवी मानवजीत सिंह संधू को चौथा स्थान मिला।

सिल्वर विजेता लक्ष्य
PunjabKesari 

भारत को निशानेबाजी में यह तीसरा पदक है। इससे पहले दीपक ने आज ही 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता था। भारत की अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने कल कांस्य पदक हासिल किया था। 19 साल के लक्ष्य ने ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुये 43 के स्कोर के साथ रजत जीता।
PunjabKesari 

चीनी ताइपे के 20 वर्षीय यांग कुनपी ने 48 के स्कोर के साथ विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुये स्वर्ण पदक हासिल किया। कोरिया के देमयोंग आन ने 30 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। 41 साल के मानवजीत सिंह संधू 26 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रहे। संधू ने क्वालिफिकेशन में 119 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। देमयोंग तीसरे और लक्ष्य चौथे स्थान पर रहे थे। लेकिन फाइनल में लक्ष्य बाजी मार ले गये। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News