सूर्याकुमार की पारी देख फिदा हुईं श्रेया घोषाल, कहा- मुझे तुम पर गर्व
punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 04:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के चौथे मैच में सूर्या कुमार यादव को कप्तान विराट कोहली ने ऊपरी क्रम पर अपनी जगह पर मौका दिया। कप्तान द्वारा मिले इस मौके को सूर्यकुमार यादव ने अच्छी तरह भुनाया और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। सूर्याकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन की पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया। उनकी इस पारी के देखकर बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा कि मैं सूर्या कुमार यादव को चीयर कर रही थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। मुझे बेहद निराशा हुई जब अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया। मेरे हिसाब से वह नॉट आउट दिए। हम सभी को तुम पर गर्व है सूर्याकुमार यादव। तुम और सौम्यदीप एक ही कलोनी में खेला करते थे। मुझे तुम्हारे लिए बहुत खुशी हो रही है।
Was cheering for @surya_14kumar Very well played! Disappointed by umpire’s decision for declaring it out. To me it was clearly not out. We all are so proud of you Surya. @soumghoshal & you played together as kids in the same Anushaktinagar colony ground. Feeling so happy for you!
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) March 18, 2021
गौर हो कि सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला। यह उनका दूसरा मैच में जिसमें उन्हें पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।