शानदार फार्म : Shreyas Iyer 312 की औसत से बना रहे रन, खाते में जोड़े 2 शतक

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 07:56 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई की अहमदाबाद में जीत में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 137 रन की नाबाद पारी अहम रही जिससे मुंबई ने ग्रुप सी मैच में पुडुचेरी को 163 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन अय्यर ने क्रीज पर उतरकर 16 चौके और 4 छक्के जड़ित 133 गेंद की पारी से टीम को नौ विकेट पर 290 रन के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पुडुचेरी की टीम 27.2 ओवर में महज 127 रन पर सिमट गई जिसमें सूर्यांश शेडगे (27 रन देकर 2 विकेट), आयुष म्हात्रे (7 रन देकर 2 विकेट) और शार्दुल ठाकुर (47 रन देकर 3 विकेट) ने गेंद से धमाल किया। 

 

 

Shreyas Iyer, Vijay Hazare Trophy, cricket news, mumbai vs Puducherry, श्रेयस अय्यर, विजय हजारे ट्रॉफी, क्रिकेट समाचार, मुंबई बनाम पुडुचेरी


टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
114* बनाम कर्नाटक
44* बनाम हैदराबाद
17 बनाम पंजाब
137* बनाम पुडुचेरी


श्रेयस की औसत 312 चल रही
श्रेयस ने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 312 रन बनाए हैं। वह तीन बार नाबाद रहे हैं। वह दो शतक भी जड़ चुके हैं। हालांकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक औसत के मामले में श्रेयस अभी भी दूसरे नंबर पर हैं। करुण नायर इस टूर्नामेंट में 542 की औसत से 542 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि करुण ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। और हर बार वह नाबाद ही पवेलियन लौट रहे हैं। करुण को इस बार आईपीएल नीलामी में खरीदार नहीं मिला था। ऐसे में उनका प्रदर्शन कई फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींच सकता है। 

 

पंजाब किंग्स के फैंस हुए खुश
श्रेयस अय्यर के लिए साल 2024 शानदार रहा था। टीम इंडिया में नियमित प्लेयर न होने के बावजूद उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स में बतौर कप्तान बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कप्तानी में ईरानी कप जीतने के बाद रणजी ट्रॉफी भी जीती। इसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अपने टीम के नाम करवाई। श्रेयस आगामी आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे। पंजाब अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में श्रेयस के आने से पंजाब के फैंस खिताब जीतने की उम्मीद लगाए होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News