श्रेयस अय्यर ने 39 गेंदों पर ठोके 71 रन, मुंबई जीती, हार्दिक ने भी दिखाया जलवा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 09:23 PM (IST)

हैदराबाद : कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया। आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 26 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदे गए श्रेयस ने 39 गेंद में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। रहाणे ने 34 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। मुंबई ने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले शारदुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने 2-2 विकेट लेकर महाराष्ट्र को 9 विकेट पर 171 रन पर रोक दिया।


ग्रुप ई के मैच में हार्दिक पंड्या के 30 गेंद में 69 रन की मदद से बड़ौदा ने तमिलनाडु पर आखिरी गेंद पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 221 रन बनाए जिसमें नारायण जगदीशन ने अर्धशतक और विजय शंकर ने 22 गेंद में 42 रन जोड़े थे। जवाब में बड़ौदा ने 6 विकेट 152 रन पर गंवा दिए। लेकिन हार्दिक ने टीम को मैच में लौटाया। हार्दिक आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए जब टीम को 9 रन की जरूरत थी। अतीत शेठ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

 

Shreyas Iyer, Hardik pandya, Syed Mushtaq Ali Trophy, cricket news, sports, SMAT 2024, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, क्रिकेट समाचार, खेल


ग्रुप ए के मैच में रजत पाटीदार के 37 गेंद में 62 रन और हरप्रीत सिंह भाटिया के 42 गेंद में 60 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने 8 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी। कप्तान अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद में 61 रन बनाए। मध्यप्रदेश के लिए कुमार कार्तिकेय सिंह और मोहम्मद अरशद ने 3-3 विकेट लिए। राजकोट में ग्रुप ए के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 46 रन दे डाले लेकिन बंगाल ने मिजोरम को 8 विकेट से हराया।


वहीं, ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर ने अरूणाचल प्रदेश को 32 रन पर आउट कर दिया। यह 2009 में झारखंड के खिलाफ त्रिपुरा के 30 रन के बाद टूर्नामेंट का न्यूनतम स्कोर है। मध्यम तेज गेंदबाज आकिब नबी ने 3 और बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने 2 रन देकर 4 विकेट लिए। जम्मू कश्मीर ने 3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राजकोट में ग्रुप ए के मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 24 रन से हराया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News