विदेश में ऑपरेशन कराएंगे अय्यर, WTC फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 07:32 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विदेश में कमर का आपरेशन कराएंगे जिसकी वजह से आईपीएल का पूरा सत्र और जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सकेंगे । आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान अय्यर कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे । इसके मायने हैं कि भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाला वनडे विश्व कप भी वह नहीं खेल सकेंगे । 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ वह विदेश में सर्जरी करायेंगे और कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे ।'' डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लंदन में सात जून से खेला जाएगा । अय्यर को दिसंबर में भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर चोट लगी थी । अय्यर की गैर मौजूदगी में नीतिश राणा केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News