बिना कोई बोगी किए शुभांकर शर्मा 20वें स्थान पर

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 02:30 PM (IST)

पोर्टरश : भारत के शुभांकर शर्मा 148वीं ओवर चैम्पियनशिप के पहले दिन एक अंडर 70 का बोगीरहित स्कोर करके संयुक्त 20वें स्थान पर रहे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ब्रूक्स कोपका के साथ खेल रहे शर्मा शीर्ष पर काबिज जेबी होम्स से चार शाट पीछे हैं। आयरलैंड के शेन लौरी 13 अन्य खिलाडिय़ों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News