सिमोना हालेप ने इंडियन वेल्स से पहले मॉर्गन बॉर्बन को कोच बनाया

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 09:24 PM (IST)

न्यूयॉर्क : विश्व की पूर्व नंबर एक सिमोना हालेप ने इंडियन वेल्स और मियामी ओपन टूर्नामेंट से पहले फ्रांस की मॉर्गन बॉर्बन को नया कोच नियुक्त किया है। रोमानिया टेनिस महासंघ ने रविवार को ट्विटर पर लिखा- अमरीका में खेलते समय सिमोना हालेप एक नए कोच के साथ होंगी। वह मौरटोग्लू टेनिस अकादमी से मॉर्गन बॉर्बन के साथ काम करेंगी। 30 वर्षीय सिमोन ने मॉर्गन बॉर्बन की सेवाएं हासिल कर ली हैं, जो उनके साथ इंडियन वेल्स और मियामी ओपन टूर्नामेंट में भाग लेंगी। 

पूर्व विंबलडन चैंपियन (2019) ने ऑस्ट्रेलिया के डैरेन काहिल से कोचिंग ली थी। लेकिन पिछले साल दोनों अलग हो गए। हालेप तब तक डेनियल डोबरे और एड्रियन मार्कू के साथ काम कर रही थी। हालेप के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह अपनी अच्छी फॉर्म बनाए रखने में सक्षम नहीं रही हैं। हालेप ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई में जीत नहीं पाई थी। फरवरी के अंत में दोहा में डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट में उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News