SL vs NZ Test Series : हैड टू हैड, कौन है सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्लेयर्स, देखें आंकड़े
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 06:22 PM (IST)
खेल डैस्क : श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज 18 सितंबर से गॉल में खेली जाएगी। न्यूजीलैंड इससे पहले भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंची थी जहां उनका मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होना था। लेकिन यह मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण टॉस के बिना ही रद्द हो गया था। अब न्यूजीलैंड टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा कर रही है। पहला टेस्ट 18 सितंबर से होगा। इस सीरीज के बाद टिम साउदी के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की टीम भारत में 3 टेस्ट मैच खेलने आएगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टैंडिंग में फिलहाल कीवी टीम तीसरे तो श्रीलंकाई टीम 5वें स्थान पर है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम एक बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। यह उनकी पहली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीत थी जिसमें उन्होंने भारत को फाइनल में हराया था।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन (बनाम न्यूजीलैंड)
महेला जयवर्धने - 1028 रन
एंजेलो मैथ्यूज- 1004 रन
दिमुथ करुणारत्ने - 947 रन
कुमार संगकारा- 887 रन
अर्जुन रणतुंगा - 824 रन
न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन (बनाम श्रीलंका)
केन विलियमसन- 1329 रन
स्टीफन फ्लेमिंग- 1166 रन
टॉम लैथम- 1039 रन
रॉस टेलर- 770 रन
ब्रेंडन मैकुलम- 706 रन
टेस्ट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक विकेट (बनाम न्यूजीलैंड)
मुथैया मुरलीधरन - 82 विकेट
चमिंडा वास - 42 विकेट
रंगना हेराथ - 36 विकेट
विनोथेन जॉन - 24 विकेट
रुमेश रत्नायके - 22 विकेट
टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट (बनाम श्रीलंका)
टिम साउदी- 64 विकेट
डेनियल विट्टोरी - 51 विकेट
ट्रेंट बोल्ट - 45 विकेट
रिचर्ड हेडली - 37 विकेट
क्रिस मार्टिन - 23 विकेट
सर्वाधिक विकेट लेने वाले साऊदी, बोल्ट अभी भी सक्रिय हैं। जबकि विट्टोरी, रिचर्ड हेडली और क्रिस मॉर्टिन संन्यास ले चुके हैं।
हैड टू हैड
टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का 38 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से कीवी टीम ने 18 टेस्ट जीते, श्रीलंका ने 9 टेस्ट जीते और बाकी 11 टेस्ट ड्रा रहे।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
श्रीलंका : धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे, मिलन रथनायके
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, बेन सियर्स।