Smriti Mandhana बनी वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाली भारतीय महिला

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 12:03 PM (IST)

कैंटरबरी : स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान शिखर धवन और विराट कोहली के बाद सबसे तेज 3000 एकदिवसीय रन पूरे करने वाली भारत की सबसे तेज महिला खिलाड़ी बन गईं। धवन ने जहां 72 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए तो वहीं, कोहली ने 75 पारियों में ऐसा किया। मंधाना ने कोहली से एक अधिक पारी खेली और ेअपनी 76वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। 

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने 2013 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने इस प्रारूप में 5 शतक और 24 अद्र्धशतक लगाए हैं। वह मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बाद इस प्रारूप में 3000 रन के अंक तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। सबसे तेज भारतीय महिला क्रिकेटर के मामले में मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 88 पारियों में 3000 रन की उपलब्धि हासिल की थी। 

बता दें कि कुल 22 महिला खिलाडिय़ों के पास 3000 से अधिक एकदिवसीय रन हैं। लेकिन स्मृति इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे बेलिंडा क्लार्क (62 पारियां) और मेग लैनिंग (64 पारियां) का नाम है। बता दें कि मंधाना ने बीते दिनों होव में 99 गेंदों में 91 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर भारत को पहला मैच 7 विकेट से जितवाया था। अब दूसरे मैच में उनके बल्ले से 40 रन निकले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News