स्मृति मंधाना ने ठोकी कॉमनवैल्थ गेम्स की सबसे तेज फिफ्टी, बनी हुई हैं लीडिंग स्कोरर
punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 04:25 PM (IST)

खेल डैस्क : कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट स्पर्धा में टीम इंडिया के स्मृति मंधाना छाई हुई हैं। इंगलैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान स्मृति ने एक बार फिर से अपनी बल्ले का लोहा सबसे मनवाया। उन्होंने 31 गेंदों पर शानदार 62 रन जड़कर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई। स्मृति ने महज 23 गेंदों में फिफ्टी बनाई जोकि कॉमनवैल्थ गेम्स की सबसे तेज फिफ्टी है। देखें रिकॉर्ड-
भारत का सबसे तेज टी-20 आई अद्र्धशतक
स्मृति मंधाना - 23 गेंद (बनाम इंग्लैंड, आज)
स्मृति मंधाना - 24 गेंदें (बनाम न्यूजीलैंड, 2019)
स्मृति मंधाना - 25 गेंदें (बनाम इंग्लैंड, 2018)
शैफाली वर्मा - 26 गेंद (बनाम विंडीज, 2019)
शैफाली वर्मा - 26 गेंद (बनाम साऊथ अफ्रीका 2021)
गेम्स की लीडिंग स्कोरर हैं स्मृति मंधाना
स्मृति इसी के साथ कॉमनवैल्थ गेम्स में लीडिंग स्कोरर भी बन गई। स्मृति ने इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 63 रन की पारी खेली थी। देखें रिकॉर्ड-
153 रन : स्मृति मंधाना
131 रन : सूजी बेट्स
122 रन : शैफाली वर्मा
117 रन : ऐलिस कैप्सी
92 रन : ताहिल्या मैकग्राथ
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 10 लोगों की मौत

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा