सौरव गांगुली के भाई और भाभी हादसे का शिकार, स्पीडबोट समुद्र में पलटी, बाल-बाल बची जान
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 03:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता बाल-बाल बच गए। पुरी में छुट्टियां मना रहे गांगुली बीच पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आनंद ले रहे थे, इस दौरान उनकी स्पीडबोट समुद्र में पलट गई। इस दौरान लाइफगार्ड ने उन्हें बचाया। लाइफगार्ड्स ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया।
अर्पिता गांगुली ने कहा, 'समुद्र पहले से ही बहुत उग्र था। नाव पर 10 लोगों की क्षमता थी, लेकिन पैसे के लालच में उन्होंने केवल तीन से चार लोगों को ही सवार होने दिया। यह उस दिन समुद्र में जाने वाली आखिरी नाव थी। हमने समुद्र में जाने को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन संचालकों ने हमें बताया कि यह ठीक है।'
उन्होंने कहा कि जैसे ही वे समुद्र में गए, नाव पर एक बहुत बड़ी लहर आ गई। उन्होंने कहा, 'अगर लाइफगार्ड नहीं आते, तो हम बच नहीं पाते। मैं अभी भी सदमे में हूं...मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। अगर नाव पर और लोग होते, तो शायद नाव पलटती नहीं।' अर्पिता गांगुली ने कहा, 'अधिकारियों को यहां इन खेलों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। पुरी बीच पर समुद्र बहुत उग्र है। मैं कोलकाता वापस जाने के बाद पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी, जिसमें उनसे यहां जल-क्रीड़ा बंद करने के लिए कहा जाएगा।'