सौरव गांगुली ने कोच और शिक्षकों के लिए लॉन्च किया ऐप

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 04:09 PM (IST)

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को ‘क्लासप्लस' नामक ऐप लॉन्च किया। क्लासप्लस एक एजुकेशन-टेक स्टाटर्अप है जिसकी मदद से शिक्षक और कौशल-आधारित कंटेंट क्रियेटर्स अपने स्वयं के ब्रांडेड ऐप्स के साथ धन अर्जित कर सकेंगे। 

सौरव गांगुली ने ऐप लॉन्च करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, 'आईपीएल ने हमें कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए लेकिन जो चीज मुझे प्रेरित करती है वह ये कि इन खिलाड़ियों के कोच इनकी सफलता के लिए खून पसीना एक कर देते हैं। सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि अकादमिक, फुटबॉल, संगीत जैसे क्षेत्रों के लिए भी यह सच है।' उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से अभिनेताओं, खिलाड़ियों और सफल व्यावसायियों का महिमामंडन करते आ रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि हम असली नायकों, कोच और शिक्षकों का महिमामंडन करें।' 

गांगुली ने कहा, 'मैं सभी शिक्षकों और कोच के लिए कुछ करना चाहता हूं। आज से मैं उनका समर्थन करने के लिए उनके ट्रेडमार्क ब्रांड अंबैसडर के रूप में काम करूंगा। मेरे लक्ष्य में मेरी सहायता करने के लिए मैं क्लासप्लस का आभारी हूं।' 

उल्लेखनीय है कि गांगुली ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि वह 'अपने जीवन में कुछ नया शुरू करने जा रहे हैं' जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफी देकर राजनीति का रुख करेंगे। इसके कुछ घंटों बाद बुधवार शाम को गांगुली ने बयान जारी कर कहा था कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दे रहे बल्कि एक एजुकेशन ऐप लॉन्च कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News