जब शरीर से ज्यादा मानसिक रूप से थक गए थे गांगुली, दादा ने साझा किए डेब्यू टेस्ट मैच के किस्से

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 01:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट पदार्पण के किस्से साझा किए हैं। उन्होंने कहा, 100 के स्कोर पर बल्लेबाजी करते हुए मैं शरीर से ज्यादा मानसिक रूप से थक गया था क्योंकि पहले शतक की भावनाएं, खुशी, ऊंचाइयां आपको भी थका देती हैं।  

उन्होंने कहा, ‘बहुत लोगों को लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट खेलने को नहीं मिलता है लेकिन मैंने अपना पदार्पण लॉर्ड्स मैदान पर किया था। मुझे याद है कि उस समय मैं प्वाइंट के क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहा था। लॉर्ड्स में एक खचाखच भरा स्टेडियम होता था और यह मेरे लिए हमेशा एक सुखद तरीके से रन बनाने वाला मैदान रहा है, हर बार जब मैं अपने पदार्पण के बाद से वापस गया हूं। 

गांगुली ने कहा, मैं पहले दिन लंबे कमरे से नीचे उतरकर हैरान था और सौभाग्य से हमने क्षेत्ररक्षण किया। अन्यथा मुझे एक बल्लेबाज के तौर पर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी थी। शनिवार को मेरा टेस्ट शतक बना, जो शायद मेरे टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे अच्छा दिन है। उस वक्त स्टेडियम में हर सीट भरी हुई थी। गांगुली ने कहा, ‘यह मेरा टेस्ट पदार्पण था और 100 तक पहुंचना था। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता और उस टेस्ट मैच की मानसिकता उल्लेखनीय थी। 

पूर्व कप्तान ने कहा, बैक-स्टैंड्स पर मारे गए हर एक शॉट के लिए मुझे प्रशंसकों का प्रोत्साहन मिला और फिर चाय के समय 100 पर समाप्त करना बहुत खास था। मुझे याद है कि चाय के दौरान मैं 100 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहा था और मैं शारीरिक से ज्यादा मानसिक रूप से थक गया था, क्योंकि पहले शतक की भावनाएं, खुशी, ऊंचाइयां आपको भी थका देती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News