शबनीम इस्माइल के 100 T-20i विकेट पूरे, दक्षिण अफ्रीका की पहली गेंदबाज बनीं
punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 01:43 PM (IST)

डरबन : शबनीम इस्माइल महिलाओं के टी-20 आई में 100 विकेट लेने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली गेंदबाज बन गई हैं। 32 वर्षीय गेंदबाज ने किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 आई में यह उपलब्धि हासिल की। शबीनीम ने खेल के छठे ओवर में आयशा जफर को बोल्ड किया था। वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं, उनके नाम पर 120 विकेट हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 114 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी है।
भारतीय स्पिनर पूनम यादव महिला टी 20 आई में 95 विकेट लेकर इस सूची में छठे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, पुरुषों के टी-20 आई में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को छोड़कर किसी अन्य गेंदबाज ने 100 विकेट नहीं लिए हैं।
बता दें कि आयशा नसीम की साहसिक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 124 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शबीम ने आयशा जफर (8) और आलिया (2) को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका को मिला 125 रन का लक्ष्य उन्होंने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स ने 54 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए।