फिनलैंड के महेश तांबे ने बनाया सबसे तेज 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड, राशिद खान को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: फ़िनलैंड टीम में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज महेश तांबे ने तेलिन में इतिहास रच दिया जब उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे तेज पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। फ़िनलैंड के एस्टोनिया दौरे के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने अपनी पहली नौ गेंदो में पांच विकेट लिए।

पहले यह रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अज़ीज़ के नाम था, जिन्होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ 10 गेंदो में पांच विकेट लिए थे। टेस्ट खेलने वाले देशो और पूर्ण सदस्य टीमो में, अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 11 गेंदो में पांच विकेट लिए थे।

फ़िनलैंड के कप्तान अमजद शेर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। तांबे ने पहला विकेट 17वें ओवर में साहिल चौहान के रूप में लिया। चौहान के नाम सिर्फ 27 गेंदो में सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अगली ही गेंद पर मुहम्मद उस्मान का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीफन गूच को आउट किया। पहले गूच रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे थे। फिर 19वें ओवर में तांबे ने रूपम बरुआ और प्रणय घीवाला के विकेट लिए। तांबे ने सिर्फ दो ओवर फेंके, 19 रन दिए और पांच विकेट अपने नाम किए। उनके पांच विकेट की बदौलत फ़िनलैंड ने एस्टोनिया को 19.4 ओवर में 141 रन पर आउट कर दिया।

रन चेज में फ़िनलैंड के सलामी बल्लेबाज अरविंद मोहन ने लगातार विकेट गिरने के बावजूद लक्ष्य का पीछा करने में बड़ी भूमिका निभाई। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन ओ'ब्रायन के 11 गेंदो में 18 रनो की पारी ने स्कोरिंग गति को बढ़ाने में मदद की। 19वें ओवर में फ़िनलैंड ने जीत हासिल कर ली। मोहन 60 गेंदो में छह चौको और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद रहे। फ़िनलैंड ने 11 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैच जीता। साथ ही उन्होंने तीन टी20 मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News