दूसरी पारी में टिके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, वेस्टइंडीज पर हुई 239 रन की लीड

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 02:53 PM (IST)

प्रोविडेंस : एडेन मार्कराम और काइल वेरेन के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 239 रन की बढ़त हासिल कर ली। अपनी पहली पारी में 160 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 223 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 144 रन पर आउट हो गई थी।

 

मार्कराम ने 50 रन बनाए जबकि वेरेन 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर वियान मुल्डर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। उन्होंने शमर जोसेफ (25) के साथ दसवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के स्कोर के करीब पहुंचाया। प्रोविडेंस स्टेडियम में शुरुआती दिन 17 और दूसरे दिन आठ विकेट गिरे।

 

वियान मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले जेडेन सील्स ने दूसरी पारी में अभी तक 52 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इन दोनों टीम के बीच त्रिनिदाद में खेला गया पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा था तथा ड्रॉ समाप्त हुआ था। दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी।

 

विंडीज ऑलराऊंडर जेसन होल्डर ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि बस अधिक से अधिक रन बनाने और साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहा था। जब शमर आए तो वह बहुत सकारात्मक थे और उन्होंने गति बरकरार रखी। प्रत्येक पारी अलग है, मैं बस उसे वैसे ही खेलने की कोशिश करता हूं जैसे वह आती है। कुल मिलाकर, मैं जिस तरह से खेला उससे काफी खुश हूं। हमें बस अच्छा अनुशासन मिला, हमारे सीमरों ने बाद में इस ट्रैक पर अच्छा प्रदर्शन किया। हमें वह गति और अनुशासन बनाए रखना होगा। मुझे लगता है कि कल सुबह पहला सत्र महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत अधिक रन न बनने दें और हमारे पास इस खेल में पर्याप्त समय है और हमें विश्वास है कि वे हमें जो भी मौका देंगे हम उसका पीछा कर सकते हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज : 
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन, शमर जोसेफ, जेडन सील्स
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News